सुंदर व स्वस्थ होठ पाने के लिए कुछ आसान उपाय (Amazing tips for soft beautiful Lips) Skip to main content

Beauty Secrets of Onion for hair and skin

सुंदर व स्वस्थ होठ पाने के लिए कुछ आसान उपाय (Amazing tips for soft beautiful Lips)

सुंदर स्वस्थ होठ पाने के लिए कुछ आसान उपाय  (Amazing tips for soft beautiful Lips)


* यदि होंठ फट जाएं तो उस पर आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर मलें।
*  रात में सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं। इससे होठ कभी नहीं फटेंगे।
*  नारियल के तेल में शहद मिला कर फटे और सूखे होंठ पर लगाएं।
*  शहद, नींबू और ग्लिसरीन को मिला कर होंठ पर लगाएं।
*  सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे।
*  रोजाना होंठ पर जैतून तेल लागाने से होंठ की नमी बरकरार रहती है, होंठ फटती नहीं है.
*  पानी ज्यादा पीएं.
*  गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें. फिर इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं.
*  लिपस्टिक के बदले लिप ग्लॉस होंठों पर लगाएं.

*  स्मोकिंग करें।



और टिप्स यहाँ क्लिक करें 

Comments