सुंदर व स्वस्थ होठ पाने के लिए कुछ आसान उपाय (Amazing tips
for soft beautiful Lips)
यदि होंठ फट जाएं तो उस पर आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर मलें।
रात में सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं। इससे होठ कभी नहीं फटेंगे।
नारियल के तेल में शहद मिला कर फटे और सूखे होंठ पर लगाएं।
शहद, नींबू और ग्लिसरीन को मिला कर होंठ पर लगाएं।
सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे।
रोजाना होंठ पर जैतून तेल लागाने से होंठ की नमी बरकरार रहती है, होंठ फटती नहीं है.
पानी ज्यादा पीएं.
गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें. फिर इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं.
लिपस्टिक के बदले लिप ग्लॉस होंठों पर लगाएं.
स्मोकिंग न करें।
और टिप्स यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment