Salt and Honey Face Scrub to remove tanning - (Hindi Tips) Skip to main content

Beauty Secrets of Onion for hair and skin

Salt and Honey Face Scrub to remove tanning - (Hindi Tips)


सेंधा नमक, शहद का स्क्रब लगाने से नहीं होगी टैनिंग

स्किन पर होने वाले कील- मुहासो के बाद होने वाले गड्डो को साल्ट स्क्रब बहुत आसानी से दूर कर सकता है| खूबसूरत स्किन पाने के लिए बाजार में मौजूद महंगे कास्मेटिक का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं है| सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है| इसके इस्तेमाल से डेड स्किन तो साफ होती ही है साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर हों जाते है| इससे चेहरे के गड्डे भी तेजी से भर जाते है | स्किन के दाग धब्बे को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है | स्किन को बेदाग बनाता है सेंधा नमक |


सेंधा नमक और ओटमील स्क्रब

नमक और ओटमील का स्क्रब ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है | इसके लिए ओटमील और सेंधा ननमक को अच्छी तरह से मिला लें और इसमें कुछ बुँदे निम्बू क रस और बादाम के तेल की डाले | अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें | फिर इस स्क्रब से अपने चेहरे पे अच्छी तरह से स्क्रब करें | कुछ देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें |



सेंधा नमक और ओलिव आयल ( जैतून का तेल )का स्क्रब

सेंधा नमक को जैतून के तेल में मिलाकर चेहरे पे लगाया जाये तो चेहरे में निखार आता हैं | अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ये स्क्रब काफी फायदेमंद हो सकता हैं | यह आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है |



सेंधा नमक और शहद का स्क्रब

सेंधा नमक और शहद का स्क्रब स्किन को निखार लेन में मदद करता हैं | शहद टैनिंग को दूर करने का काम करता है और स्किन को नमी भी प्रदान करता हैं | इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में सेंधा नमक लेकर उसमे कुछ बुँदे शहद की डालें | अब अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पे लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें | सूखने के बाद स्किन को पानी से धो ले | इसको वीक में दो बार करें |




सेंधा नमक और निम्बू का स्क्रब

स्किन के दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए सेंधा नमक में कुछ बुँदे निम्बू के रस की मिलाकर पेस्ट बनालें | फिर इससे अपने चेहरे पे स्क्रब करें | हफ्ते में दो बार ऐसा करने से चेहरे के दाग धब्बों, मुहासों, ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स को आसानी से दूर कर सकते है |

Comments