सेंधा नमक, शहद का स्क्रब लगाने से नहीं होगी टैनिंग स्किन पर होने वाले कील- मुहासो के बाद होने वाले गड्डो को साल्ट स्क्रब बहुत आसानी से दूर कर सकता है| खूबसूरत स्किन पाने के लिए बाजार में मौजूद महंगे कास्मेटिक का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं है| सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है| इसके इस्तेमाल से डेड स्किन तो साफ होती ही है साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर हों जाते है| इससे चेहरे के गड्डे भी तेजी से भर जाते है | स्किन के दाग धब्बे को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है | स्किन को बेदाग बनाता है सेंधा नमक | सेंधा नमक और ओटमील स्क्रब नमक और ओटमील का स्क्रब ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है | इसके लिए ओटमील और सेंधा ननमक को अच्छी तरह से मिला लें और इसमें कुछ बुँदे निम्बू क रस और बादाम के तेल की डाले | अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें | फिर इस स्क्रब से अपने चेहरे पे अच्छी तरह से स्क्रब करें | कुछ देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें | (Read more: Homemade face scrub for glowing skin ) सेंधा नमक और ओलिव आयल ( जैतून का तेल )का स्क्रब सेंधा नमक को जैतून के तेल...
Health, Beauty, Fashion and Trends, Makeup, health tips, beauty tips, Android apps, health benefits, home remedies, celebrities, livefitandhealthylife.com