आपके खाने को स्वादिष्ट बनाने वाला प्याज (Onion Beauty Benefits) आपकी खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। औषधीय गुणों से भरा प्याज आपकी त्वचा और बालों को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है। ये चेहरे की रंगत निखारने के साथ ही झड़ते बालों (Hair Loss Tips) से राहत दिलाता है। जानिए कैसे प्याज से आप पा सकती हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी खूबसूरत स्किन और बाल। नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या किसी तरह के जलने-कटने की परेशानी हो, तो इसका इस्तेमाल ना करें। 1. इसके एंटीमाइक्रोबाइल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसका रस निकाल लें और रूई की मदद से आप प्रभावित हिस्सों में लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज इस्तेमाल करें। 2. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक प्रोपर्टी पिंपल के बैक्टिरिया को खत्म करके इस परेशानी से राहत दिलाताीहै। इसके लिए प्याज का रस लें और इसमें थोड़ा शहद मिलाकर पिंपल वाले हिस्से में लगाएं। सूखने पर धो लें। 3. प्याज में विटामिन ए, सी और ई पाएं जाते हैं। ये यूवी किरणों से होने वाले नुकसान और फ...
Health, Beauty, Fashion and Trends, Makeup, health tips, beauty tips, Android apps, health benefits, home remedies, celebrities, livefitandhealthylife.com